ब्राह्मणों की याद क्यों? बाबा दूबे का समाजवादी पार्टी पर करारा हमला, बोले –“पीडीए अब पंडित दलित

जन एक्सप्रेस /लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ आया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ओमप्रकाश दूबे उर्फ बाबा दूबे ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने हालिया घटनाओं और बयानों के संदर्भ में सपा पर राजनीतिक अवसरवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि “पीडीए” का फुल फॉर्म अब “पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक” नहीं बल्कि “पंडित, दलित, अल्पसंख्यक” हो गया लगता है।
ब्राह्मणों की याद अब क्यों?
बाबा दूबे ने कहा कि जिस पार्टी ने कुछ समय पहले तक ब्राह्मण समाज के खिलाफ विषवमन किया, आज वही पार्टी ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित करने की बात कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या ब्राह्मणों की याद अब इसलिए आ रही है क्योंकि पार्टी को राजनीतिक नुकसान हो रहा है?”
सिर्फ वोटों के लिए दिखावा?
बाबा दूबे का कहना है कि यह जुटान ब्राह्मणों के सम्मान के लिए नहीं बल्कि सपा के सामाजिक समीकरण को साधने और राजनीतिक नुकसान से बचने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की विचारधारा ब्राह्मणों को ‘शोषक’ बताती है, और जरूरत पड़ने पर गालियां देकर किनारे कर देती है।
ब्राह्मण इस्तेमाल नहीं, सम्मान चाहता है
उन्होंने स्पष्ट कहा कि ब्राह्मण समाज अब ऐसे राजनीतिक छलावे को पहचान चुका है। “ब्राह्मण किसी जातिवादी राजनीति का हिस्सा नहीं, बल्कि देश और समाज के समग्र विकास के लिए संघर्ष करता है और करता रहेगा,” बाबा दूबे ने कहा।
अब ब्राह्मण जवाब देगा
बाबा दूबे ने ब्राह्मण समाज से आह्वान किया कि वे ऐसी पार्टियों को करारा जवाब दें जो केवल सत्ता के लिए उन्हें इस्तेमाल करती हैं।