पंखे से लटकता मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सैदनपुर में शनिवार की दोपहर एक विवाहिता ने छत के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ससुर के ननिहाल मे दादी के साथ रहती थी। मौक़े पर पहुंचे सीओ सदर सुमित त्रिपाठी एवं अतरिक्त मजिस्ट्रेट के मौजूदगी मे पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सफदरगंज के सैदनपुर के मोहल्ला टोला में शनिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया।
जब राहुल वर्मा की 22 वर्षीय पत्नी शालिनी उर्फ़ राखी का शव उसी के कमरे मे साडी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता राकेश वर्मा निवासी रामसहाय थाना बदोसराय ने सफदरगंज पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 5 फ़रवरी 2022 को राहुल वर्मा के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया था। लेकिन दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन प्रताड़ित करते रहते थे। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सदर सुमित त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार वर्मा ने अतरिक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी मे मृतका का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






