उत्तर प्रदेशजौनपुर

जौनपुर में बिजली विभाग का बड़ा अभियान: 226 घरों की जांच, 19 कनेक्शन कटे, 15.72 लाख की वसूली

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : 18 जून को विद्युत विभाग द्वारा शहर के ईशापुर, बाला जी कॉलोनी रोड, कुरचनपुर व बोधकरपुर क्षेत्रों में बृहद मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 226 घरों और आवासीय परिसरों की जांच की गई, जिसमें बकायेदारों के 19 विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए। इस अभियान के माध्यम से विभाग को लगभग 15 लाख 72 हजार 599 रुपये की राजस्व वसूली हुई। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत निगम के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में बिजली चोरी और बकाया बिल की जांच के साथ-साथ उपभोक्ताओं की समस्याओं को भी प्राथमिकता दी गई।

अधिशासी अभियंता ई. सचिन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चली इस कार्यवाही में एसडीओ प्रथम श्री रोशन जमीर, जेई नीरज कुमार, हरिनंदन राय समेत अन्य कर्मचारी और दो विशेष टीमें शामिल रहीं। अभियान में 29 उपभोक्ताओं का कुल 52 किलोवाट भारवृद्धि, 13 उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिलों में संशोधन, तथा 5 उपभोक्ताओं की विधा बदली गई।
वहीं करीब 14 परिसरों पर बंद मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए। ई. सचिन कुमार सिन्हा ने बताया कि यह अभियान आगे भी प्रतिदिन मॉर्निंग रेड और मेगा ड्राइव के रूप में जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे विच्छेदन तिथि से पूर्व अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दें और बिजली चोरी से परहेज करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 10 हजार रुपये से अधिक बकायेदारों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गलत बिल जारी करने वाले मीटर रीडरों पर भी विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बिजली विभाग का यह सख्त रुख देखकर उपभोक्ताओं में हड़कंप है, वहीं विभाग की ओर से यह आश्वासन भी दिया गया है कि सही बिलिंग और समय पर बिल वितरण के लिए ठोस प्रयास जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button