मिशन शक्ति फेज 05 के तहत महिला संगोष्ठी का आयोजन
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर सभी ब्लॉकों में कार्यक्रम रगौली ग्राम पंचायत में महिलाओं, बेटियों और पुरुषों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

जन एक्सप्रेस चित्रकूट:जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन और मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता की देखरेख में दिनांक 22 सितम्बर 2025 को “मिशन शक्ति फेज 05” के अंतर्गत जनपद चित्रकूट के सभी ब्लॉकों में महिला संगोष्ठियों का आयोजन किया गया।ब्लाक रामनगर के ग्राम पंचायत रगौली (मुस्तकिल) में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी हरिओम गुप्ता ने की। इस कार्यक्रम में गांव की सैकड़ों महिलाओं, बेटियों और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और बेटियों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्त होना पूरे समाज के विकास की नींव है।बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ सिंह ने महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी को इनका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने “मिशन शक्ति 05” को सफल बनाने और माताओं-बहनों के सम्मान को प्राथमिकता देने पर ज़ोर दिया।इस महिला संगोष्ठी में ग्राम प्रधान विजय कुमार, एडीओ आईएसबी जीवनलाल, प्रधानाध्यापक सोना कुमारी, एडीओ पंचायत अनुराग पाण्डेय, एडीओ समाज कल्याण दिनेश सिंह, सचिव करुणा पाण्डेय, एएनएम विनीता, नीति आयोग समन्वयक पूजा यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश कुमार सहित अन्य स्थानीय अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” विषय पर प्रेरणादायी वक्तव्य दिए।कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक बनाना, उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना तथा सामाजिक विकास में उनकी सक्रिय भूमिका को बढ़ावा देना रहा।






