उत्तराखंड

मांगों को लेकर कर्मियों ने किया चार घंटे का कार्य बहिष्कार

हरिद्वार । उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पूर्व प्रस्तावित आंदोलन के क्रम में गुरुवार को शिक्षणेत्तर संगठन के तत्वाधान में गुरुकुल ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार, प्रशासनिक भवन व मुख्य परिसर हर्रावाला देहरादून के कार्मिकों ने तीसरे चरण के दूसरे दिन 4 घंटे का कार्य बहिष्कार किया।

आंदोलन कार्यक्रम के दौरान अनिल सिंह नेगी राजपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत कार्मिकों का दो माह से वेतन नहीं मिला है। विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगों के निस्तारण के लिए चुप्पी साधे हुए हैं। यदि जल्द ही मांगाें का निस्तारण नहीं किया तो विवश होकर आंदोलन को उग्र रूप देना पड़ेगा।

कुमारी नीमा, मनोज पोखरियाल ने संयुक्त रूप से कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन कार्मिकों को बार-बार झूठा आश्वासन दे रहा है। शुक्रवार से कार्मिक स्मपूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। प्रशासन इसी प्रकार से अपनी मनमानी करता रहा तो जल्द ही सम्पूर्ण परिसरों में तालाबंदी की जाएगी।

लक्ष्मी उनियाल और कशमीरी लाल ने कहा कि एक्सरे टेक्नीशियन व नर्सिंग, के 4200 ग्रेट को 4600 ग्रेट पे नहीं किया जाता तो अभी कार्मिक अपनी मांगों को मनवाने के लिए सड़कों पर भी उतर सकते हैं। यशोदा रतूड़ी, क्षत्रपाल सिंह, उपासना, उत्तम कुमार, आशुतोष गैरोला ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

ऋषिकुल परिसर में कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ की उपाध्यक्ष सुनीता चंद्र तिवारी और संचालन मोहित मनोचा ने किया। गुरुकुल में त्रिलोकी कुमार मुख्य परिसर में अध्यक्षता लक्ष्मी उनियाल ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button