राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस,पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ
जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर मे विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के आयोजन की शुरुआत सोमवार को महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य दुर्गेश शुक्ला द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
जिसमें महाविद्यालय में रंगोली,पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता के साथ छात्र/छात्राओं को स्पंज दिलाई गई। छात्रों को महाविद्यालय के प्राचार्य दुर्गेश शुक्ला द्वारा पर्यावरण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।छात्र,छात्राओं के साथ कालेज स्टाफ के साथ समस्त कर्मचारियों को पर्यावरण स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कालेज के समस्त स्टाफ व बच्चों ने मिलकर वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि लगातार बढ़ रहे पर्यावरण के खतरे को देखते हुए हमें सभी को सावधान रहने की जरूरत है। हमें वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए साफ-सफाई के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर भारत माता की सेवा करें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक धर्मेंद्र सिंह, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. रमेश कुमार सरोज, डॉ. बृजेश, संदीप नाथ तिवारी, डॉ. रामपोश, नीरज सिंह एवं छात्र दुर्गा पांडे,आसमीन, प्रतिभा, प्रियांशी, प्राची, प्रतिमा, शिवांश आदि एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है।