ट्रेंडिंग

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क खुद का स्कूल और कॉलेज खोलने की कर रहे हैं तैयारी….

एलन मस्क: धरती, स्पेस और सोशल मीडिया के क्षेत्र में अपना कदम रखने के बाद अब एलन मस्क एजुकेशनल सेक्टर में भी अपना कब्जा जमाने वाले हैं. दरअसल, मस्क स्कूल और कॉलेज खोलने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि मस्क ऑस्टिन, टेक्सास में एक नया शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने की योजना बना रहे हैं जिसमें प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल आयु वर्ग के बच्चे पढ़ पाएंगे. यानि 10वीं तक मस्क के स्कूल में पढ़ाया जाएगा. हालांकि अभी उनका ये शुरुआती प्लान है जो बाद में एक्सपैंड भी हो सकता है.

STEM पर मस्क का फोकस
एलन मस्क ने इस स्कूल के लिए एक नवगठित चैरिटी को 100 मिलियन डॉलर का दान दिया है जिसे द फाउंडेशन दिया गया है. इसका उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) विषयों पर केंद्रित एक अभिनव शिक्षा कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है. यानि ये स्कूल खासकर STEM पर फोकस करेगा और भविष्य के लिहाज से बच्चों को ट्रेन करेगा.

इतने बच्चों से स्कूल की होगी शुरुआत
ब्लूमबर्ग द्वारा हासिल किए गए टैक्स फाइलिंग के अनुसार, स्कूल की योजना लगभग 50 छात्रों के प्रारंभिक नामांकन के साथ शुरू करने की है. फाइलिंग में ट्यूशन-मुक्त होने की स्कूल की महत्वाकांक्षा को रेखांकित किया गया है. यानि कोई ट्यूशन फीस नहीं होगी. यदि ट्यूशन लागू किया जाता है तो आवश्यकता-आधारित छात्रवृत्ति के प्रावधान भी होंगे. यानि बच्चों को स्कॉलरशिप भी मिलेगी.

बता दें, मस्क ने 2014 में अपने बच्चों और कंपनी के कर्मचारियों के लिए ‘एड एस्ट्रा’ नामक एक छोटा निजी स्कूल शुरू किया था. ऐड एस्ट्रा “योग्यता और क्षमताओं” का आकलन करने के पक्ष में पारंपरिक ग्रेडिंग सिस्टम को छोड़कर एक अद्वितीय दृष्टिकोण अपनाता है. यानि यहां बच्चों के मार्क्स से ज्यादा उनके स्किल्स और हुनर को तवज्जो दी जाती है.

फाइलिंग से ये बात भी सामने आई है कि मस्क एक लंबे विजन को लेकर चल रहे हैं और वे स्कूल के बाद एक कॉलेज भी खोल सकते हैं. योजनाओं में प्रस्तावित विश्वविद्यालय के लिए कॉलेजों पर दक्षिणी कॉलेज ऑफ कॉलेज और स्कूल आयोग से मान्यता प्राप्त करना शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button