उत्तर प्रदेशजौनपुर

दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

जन एक्सप्रेस / जौनपुर:13 जुलाई नौली गांव के राम जानकी मंदिर पर मंगलवार को विशाल अन्तर्जनपदीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सपा नेता उदयभान मौर्य यूं बी भैया ने फीता काटकर किया।

इस दंगल में क्षेत्र सहित अनेक जनपदों से अनेक युवा पहलवानों ने जोर आजमाइश कर दर्शकों को रोमांचित किया। धर्मापुर के गामा ने सुल्तानपुर के अंगद सिंह को पराजित किया। केराकत के गजराज ने म उ के राजन को चित किया। जौनपुर के गोपाल ने आजमगढ़ के अजय को पराजित किया। धर्मापुर के वीरेंद्र ने म उ के राजेंद् को पराजित किया कुश्ती रोमांच से भरपूर रहा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मौर्य ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल में संतलाल , श्यामसुंदर राजभर,रहे ।इस मौके पर सर्वेश राजभर,ओम प्रकाश राजभर, संदीप राजभर, रिंकू राजभर, कैलाश राजभर, लवकुश मौर्य, महेंद्र मौर्य, राम प्रीत राजभर लखन्दर राजभर,शिवदवर राजभर,,रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button