अन्य खबरे
यस बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 45 फीसदी घटकर 202 करोड़ रुपये पर
नई दिल्ली । निजी क्षेत्र के यस बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। यस बैंक का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में 45 फीसदी घटकर 202.43 करोड़ रुपये रहा है। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक को 367.46 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 32.7 फीसदी घटकर 717 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने कहा कि कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाने के चलते जनवरी-मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसके मुनाफे पर असर पड़ा।
वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 15.4 फीसदी बढ़कर 2,105 करोड़ रुपये हो गई। इस तरह बैंक का गैर-ब्याज आय 22.8 फीसदी बढ़कर 1,082 करोड़ रुपये रही।