NOIDAउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

नोएडा को ‘सेफ सिटी’ बनाएगी योगी सरकार, जानिए क्या है पूरा प्लान 

जन एक्सप्रेस/नोएडा: योगी सरकार ने नोएडा को सेफ सिटी बनाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू दिया है। सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। परियोजना को शहर में लागू करने के लिए 6 चरणों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा जिसके लिए 208.47 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इस परियोजना के अंतर्गत नोएडा के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपल सी) को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी है।

वहीं प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद नोएडा की कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था पहले से ज्यादा कुशल और प्रतिक्रिया देने में सक्षम होगी. महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और सभी नागरिक सुरक्षित महसूस करेंगे. इसके अलावा यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों के लिए एक आदर्श भी बन सकता है.

नोएडा में यह पहली बार होगा जब इतनी बड़ी मात्रा में टेक्नोलॉजी आधारित सुरक्षा प्रणाली लागू की जा रही है. इसके माध्यम से न केवल घटनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी, बल्कि पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया समय भी काफी बेहतर होगा. योगी सरकार का यह प्रयास नोएडा को एक स्मार्ट, सुरक्षित और भविष्य के लिए तैयार शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

सेफ सिटी प्रोजेक्ट के 6 कदम

  • अत्याधुनिक सिटी कम्यूनिकेशन नेटवर्क
  • इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC)
  • डाटा सेंटर
  • सीसीटीवी आधारित निगरानी प्रणाली
  • इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS)
  • जियोग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम (GIS)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button