:जौनपुरउत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
स्कूटी और पिकअप की टक्कर में युवक की मौत
मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर नगर के आज़मगढ़ रोड स्थित भादी मछली मंडी के पास स्कूटी व पिकअप की आमने सामने हुए जोरदार भिड़ंत में स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान आज़मगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के बसही असरफपुर गांव निवासी 48 वर्षीय महेन्द्र प्रताप पुत्र संतलाल के रूप में हुई है। महेन्द्र प्रताप तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। बताया जा रहा है कि अभी तक किसी संतान की शादी नहीं हुई थी। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।मौके से चालक वाहन छोडकर फरार हो गया।
पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।






