युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मां ने लगाया हत्या का आरोप
नाले से बरामद हुआ शव

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक का शव नाले से बरामद हुआ है। युवक की मौत संदिग्ध मानी जा रही है। उसकी मां ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के मिहींपुरवा तहसील के थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अडगोडवा जालिमनगर बाजार निवासी 22 वर्षीय मोगरे पुत्र अनिल बाजार में ही एक होटल पर वेटर का काम कर रहा था। रविवार को कस्बे में स्थित एक नाले में संदिग्ध अवस्था में उसका शव बरामद हुआ। बाजार के लोगों में युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। वही मृतक युवक की मां का कहना है कि मेरे लड़के की हत्या की गई है। कुछ लोगों द्वारा उसे मार कर नाले में फेंका गया है।
मृतक युवक की मां ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस थाना मोतीपुर की चौंकी जलीमनगर पुलिस ने शव को कब्जे मैं लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मोतीपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल जांच की जा रही है।