उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़
पशु को बचाने तालाब में कूदा युवक, मौत

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़:कोहड़ौर थाना इलाके के रामापुर निवासी रिजवान के 24 वर्षीय बेटे मोइजान की बुधवार देर शाम अमेठी जिले के ढेमा (आलमपुर) में एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पीपरपुर थाना इलाके के आलमपुर में मोइजान तालाब में कूदे एक पशु को बचाने के लिए तालाब में उतरा और डूब गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। परिजन उसे लेकर सीएचसी कोहड़ौर आये। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी कोहड़ौर में काफी देर तक परिजन रोते बिलखते रहे। उसके बाद परिजन ये कहते हुए मोइजान को लेकर चले गए कि अभी जिंदा है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ लोग एक युवक मोइजान को लेकर आये थे। युवक की मौत हो चुकी थी। थोड़ी देर बाद युवक के परिजन शव लेकर चले गये।






