हाथ जोड़ते नजर आए सड़कों पर उत्पात मचाते युवक, पुलिस एक्ट में हुआ चालान
हरिद्वार । शहर की सड़कों पर उत्पात मचाते कार सवार दो युवकों का पुलिस एक्ट के तहत चालान कर कार को भी सीज कर दिया गया है। पकड़े जाने के बाद आरोपित युवक पुलिस से मांगी मांगते नजर आए।
बीती देर रात दिल्ली नंबर की एक कार तेजी से चीला वन क्षेत्र से चंडीघाट की तरफ आई, जिसमें बैठे चालक और उसके साथी ने चलती कार से कांच की बोतलें फेंकी और हो-हल्ला मचाते हुए तेजी से कार को शहर की ओर मोड़ दिया। कार सवार युवकों की इस हरकतों की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों कार सवार युवकों को पकड़ लिया और चंडीघाट चौकी ले आए। पकड़े जाने पर दोनों युवक पुलिस के आगे गिड़गिड़ाने लगे और भविष्य में दुबारा ऐसी गलती ना करने की कसमें खाते दिखे।
पुलिस ने गाड़ी के कागजात ना दिखा पाने और सड़कों पर उत्पात मचाने के चलते वाहन को सीज कर दोनों आरोपित निश्चय निवासी फूटवाल ग्राउंड कनखल (चालक) और अनमोल निवासी चावड़ी बाजार दिल्ली युवकों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।