जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर क्षेत्र में एसबीआई के फील्ड ऑफिसर के घर देर रात लाखों की चोरी कर शातिर चोरों ने घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गये। जानकारी मिलने पर कल्याणपुर थाने का फोर्स फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल आरम्भ की है।
कल्याणपुर के इंदिरा नगर निवासी अवनीश यादव एसबीआई बैंक कानपुर देहात में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। अवनीश यादव ने बताया कि होली के त्योहार पर परिवार कन्नौज तिर्वा गया था बीते शुक्रवार को परिवार को लेने के लिए गए थे शनिवार की सुबह वह घर परिवार के साथ वापस आए तो घर के मेन गेट का दरवाजा टूटा देख सभी के होश उड़ गए अंदर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी के लॉकर का लॉकर टूटा पड़ा था उसमें रखी ज्वैलरी व लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद गायब था।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए घर के कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पुलिस को कुछ संदिग्ध कैमरे में कैद मिले हैं।

एसबीआई फील्ड ऑफिसर के घर लाखों की चोरी
सच दिखाने की जिद...
सच दिखाने की जिद...