अपराधउत्तर प्रदेशमहराजगंजराज्य खबरें

भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और हवाला का गढ़: कपड़ा सिंडिकेट का पर्दाफाश

जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा और सोनौली जैसे सीमावर्ती कस्बों में कपड़ा तस्करी और अवैध मुद्रा विनिमय का बड़ा सिंडिकेट सक्रिय है। बीते दिनों 19 लाख रुपये मूल्य के कपड़ों की बरामदगी और जीएसटी चोरी के मामलों ने जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। 2 जनवरी को ईडी द्वारा नौतनवा के एक कपड़ा व्यापारी के घर छापेमारी और 14 घंटे लंबी पूछताछ ने इस अवैध धंधे के नेपाल और भारत के विभिन्न शहरों तक फैले तारों को उजागर किया।

नकली सामान और रक्त चंदन की तस्करी

इसके अलावा, 14 दिसंबर को नौतनवा के व्यापारियों पर नकली मोटर पार्ट्स बेचने के आरोप में मुकदमे दर्ज हुए। इसी तरह, 17 दिसंबर को सोनौली में नकली ट्रक पार्ट्स बेचते हुए कुछ लोग पकड़े गए। 13 दिसंबर को सोनौली और नौतनवा क्षेत्र में ढाई क्विंटल रक्त चंदन बरामद हुआ, जिसकी जांच कस्टम विभाग कर रहा है। ये घटनाएं दिखाती हैं कि इन इलाकों में व्यापार के नाम पर बड़े आर्थिक अपराध किए जा रहे हैं।

हवाला के जरिए अवैध लेन-देन

तस्करी के सामान की रकम हवाला कारोबार और अवैध मुद्रा विनिमय के माध्यम से सरहदी इलाकों में खपाई जा रही है। जांच एजेंसियां अब इन अवैध धंधों के पीछे जुड़े लोगों की पहचान में जुट गई हैं।

सख्त कार्रवाई की तैयारी

नौतनवा क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय आर्थिक अपराधियों को पकड़ने के लिए विभिन्न एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। जल्द ही इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button