अखिलेश ने अपने सम्बोधन में भाजपा सरकार पर साधा निशाना

लखीमपुरखीरी । लखीमपुर जिला समाजवादियों का गढ़ रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि जो गढ़ है वो समाजवादियों का गढ़ दोबारा बन जाए। यह बातें दो दिवसीय दौरे पर लखीमपुर आए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए कही।
जनपद में दौरे के दूसरे दिन ‘लोक जागरण यात्रा’ की शुरूआत करते हुए अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों के लिए काले कानून लाए गए थे, उन्हीं कंपनियों ने आपका पूरा गेहूं खरीद लिया। अगर सरकार ईमानदार है तो बताए कि सरकार ने कितना गेहूं खरीदा, कोई आंकड़ा है ?
सपा अध्यक्ष ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन उड़ीसा में भिड़ गए, वहां पर कितने लोगों की जान चली गई बताओ, अभी भी आंकड़े सही नहीं बता पा रहे हैं और कहते थे ट्रेन में कवच है।
वहीं कन्नौज जिले में चौकी के अंदर पुलिस कर्मियों के साथ हुई घटना को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि भाजपा के सांसद अपने गुंडों को लेकर गए और पुलिस की पिटाई की। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बुलडोजर खड़ा मिलता तो शायद बुलडोजर के पीछे खड़ी होकर पुलिस बच जाती। क्या आप कल्पना कर सकते हो कि किसी सांसद का पुलिस को पता ही ना हो।
प्रदेश में जीरो टॉलरेंस के तहत अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को लेकर भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि दुःख की बात है कि कस्टोडियल डेथ सबसे ज्यादा हुई है जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है।
‘लोक जागरण यात्रा’ का किया शुभारंभ
लखीमपुरखीरी पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां से आने वाले लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया है। उन्होंने इसको लेकर ‘लोक जागरण यात्रा’ का शुभारंभ किया। यह यात्रा लखीमपुर खीरी से धौरहरा तक जायेगी। इस यात्रा का थीम रखा गया है ‘सामाजिक न्याय और जातीय जनगणना।’ अखिलेश यादव ने इस यात्रा के जरिए दलितों और पिछड़ों के साथ से अगले लोकसभा चुनाव का रोड मैप बनाया है। यात्रा में शामिल बसों को रवाना किया गया। अखिलेश खुद यात्रा में शामिल बस पर बैठकर जनता का अभिवादन करते हुए निकले।