लखीमपुर खीरी में युवक की गोली मारकर हत्या, हवाई फायरिंग करते हुए आरोपी फरार

जन एक्सप्रेस/सुनहरा/लखीमपुर खीरी: एक तरफ़ आईजी प्रशांत कुमार होली त्योहार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भारी पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गश्त कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ़ कोतवाली सदर के क्षेत्र मिश्राना पुलिस चौकी के पास बेखौफ बदमाशों ने मिश्राना चौकी के सामने प्रिया इलेक्ट्रॉनिक के मालिक भरत सेठ के पुत्र अमोघ सेठ की गोली मारकर हत्या कर दी।
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
आरोपियों ने पहले युवक का पीछा किया। फिर उसे सड़क पर दौड़ाया। इसके बाद जब युवक बचने के लिए पुष्पा बुक डिपो में घुसा हमलावरों ने वहां घुस कर गोली मारकर हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस चौकी के पास हुई वारदात से सनसनी सी फ़ैल गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
युवक की मौत से पूरा क्षेत्र सहम सा गया है और युवक के परिवार समेत पूरे क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ चुकी है। इस पूरी घटना के कारण स्थानीय प्रशासन से सख़्त कार्यवाही की माँग कर रहे है।