ऑफलाइन पंजीकरण के लिए तीर्थ यात्रियों को हो रही परेशानी

गुप्तकाशी । इस बार की केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर तीर्थ यात्रियों को कई दिनों के बाद भी हेली सेवा की टिकट नहीं मिल रही हैं, वहीं ऑफलाइन पंजीकरण करवाने के लिए सोनप्रयाग जाना पड़ रहा है। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण के लिए सोनप्रयाग जैसे व्यस्ततम स्थान का चयन किया गया है, जहां पहुंचने में तीर्थ यात्रियों को गुप्तकाशी मेन बाजार से पांच से सात घंटे का समय लग रहा है। जिस कारण उनका एक दिन पूरा बर्बाद हो रहा है।
दरअसल भारी बारिश और खराब मौसम के चलते सरकार द्वारा आगामी 15 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। लगातार बढ़ती तीर्थ यात्रियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सोनप्रयाग में ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। जहां पर यात्री घंटों लाइन में लगकर पंजीकरण करवा रहे हैं।रामपुर के बाद मोटर मार्ग काफी संकीर्ण है। केदारनाथ धाम में जाने वाले तीर्थयात्री सीतापुर और सोनप्रयाग में स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क करते हैं। वाहन पार्क करके आगे की यात्रा कर रहे हैं। लगातार बढ़ती तीर्थ यात्रियों की संख्या के कारण अब पार्किंग में भी स्थान शेष नहीं है। ऐसे में वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर आड़े तिरछे में अपने वाहनों को खड़ा कर रहे हैं, जिस कारण तीर्थयात्री घंटों जाम में लगकर सोनप्रयाग पहुंच रहे हैं। इस दौरान तीर्थ यात्रियों को शौचालय के लिए परेशानी देखने को मिल रही है।
स्थानीय व्यवसायी नितिन कुमार कहते हैं कि गौरीकुंड-केदारनाथ या पैदल मार्ग में स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सामान की आपूर्ति समयबद्ध तरीके से पूर्ण नहीं हो रही है। गौरीकुंड तक पहुंचने वाले ट्रकों को पुलिस प्रशासन द्वारा कई दिनों तक रोका जा रहा है, जिस कारण सामान ढोने वाले वाहन भी सड़क किनारे लगकर जाम को न्योता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि प्रत्येक दिन 1 या 2 घंटों के लिए सामान ढोने वाले वाहनों के लिए गौरीकुंड में सामान उतारना नियत कर दें। ऐसे में यह वाहन सामान उतार कर वापस जा सकते हैं। इस कारण जाम की स्थिति कुछ हद तक व्यवस्थित हो सकती है।






