सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए दिशा-निर्देश

मधुबनी । जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में रविवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की वृहत जानकारी सार्वजनिक की गई। जिला सड़क सुरक्षा समिति का अध्यक्ष ने विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
डीएम ने मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत जांच एवं कार्रवाई को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। साथ ही बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने यातायात नियमों के प्रति लोगों को नियमित रूप से जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
उन्होंने विद्यालय के पठन-पाठन में बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन, पेंटिंग कंपटीशन, विचार गोष्ठी का आयोजन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत जांच एवं कार्रवाई को सख्ती से लागू करने का भी निर्देश दिया। दुर्घटना वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण करवाना आवश्यक बताया।






