विदेश
भारत की यात्रा पर जाएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

काठमांडू । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ की भारत यात्रा जून के पहले सप्ताह में होगी। सरकार ने इस यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है।
नेपाल के विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ जून के पहले हफ्ते में भारत की यात्रा पर आएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दौरे की तारीख की आधिकारिक घोषणा अभी होना बाकी है। यात्रा की तैयारी कर रहे नेपाल के विदेश मंत्रालय ने हितधारकों के साथ चर्चा की है। प्रधानमंत्री के भारत दौरे को लेकर विदेश मंत्री एनपी सऊद ने 18 और 19 मई को पूर्व विदेश मंत्री, पूर्व विदेश सचिव और पूर्व राजदूतों से चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक, व्यापार, जलविद्युत, पेट्रोलियम पाइपलाइन, सीमा आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए नेपाल सरकार एजेंडा तय कर रही है।






