उत्तर प्रदेशकानपुर

Indian Idol 14: कानपुर के वैभव की हुई फाइनल में एंट्री…

कानपुर: अपनी सुरीली आवाज इंडियन आइडल सीजन-14 के मंच पर धमाल मचा रहे शहर के वैभव गुप्ता प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच चुके हैं। उनकी जीत के लिये पिता विष्णु गुप्ता पूरे देश से वोट की अपील कर रहे हैं। शहरवासियों से भी वह बेटे वैभव के लिये वोट मांग रहे हैं। सोमवार देर रात तक खुली वोटिंग लाइन के तहत वैभव को जमकर वोट बरसे। अब तीन मार्च को तय होगा की इंडियन आइडल सीजन-14 का रनर कौन बनेगा। सोनी टीवी के चर्चित शो इंडियन आइडल सीजन-14 के फाइनल में अंजना पद्नाभन, सुभदीप दास चौधरी और शहर के वैभव गुप्ता ने जगह बनाई है। फाइनल राउंड में कानपुर के वैभव उर्फ छोटे सेठ कसे सीजन 14 का विनर बनाने के लिये उनके पिता विष्णु गुप्ता ने कानपुर के साथ-साथ पूरे देश की जनता से वोटिंग करने की अपील की है। एक कार्यक्रम के माध्यम वैभव के पिता विष्णु गुप्ता ने कहा कि वैभव को भारत की जनता ने फाइनल तक पहुंचा दिया है और विनर बनाने के लिए वोटिंग अब कुछ घंटों ही खुली है। सोमवार रात 8 बजे तक ही वोटिंग लाइन खुली है जिसमें सोनी लिव एप्लीकेशन के माध्यम से वैभव को अधिक से अधिक वोट करके विनर बनाये, ताकि कानपुर का नाम एक बार फिर से रोशन हो सके। नानकारी में रहता है परिवार नानकारी के रहले वाले व्यापारी विष्णु गुप्ता ने बताया कि शहर के मंटोरा स्कूल में पढ़ने वाले वैभव का शुरू से ही म्यूजिक की तरफ रुझान था। स्कूल में ही उसने क्लासिकल म्यूजिक सीखा। उन्होंने बताया कि 12वीं के बाद मैंने वैभव से इंजीनियरिंक करने को कहा था, लेकिन उसने म्यूजिक में ही कॅरियर बनाने को कहा, उन्होंने बताया कि 12वीं के तुरंत बाद ही उसका सिलेक्शन इंडियन आइडल के लिये हो गया। मां ममता गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा वैभव इससे पहले वॉइस ऑफ कानपुर रह चुका है। पूरा परिवार फाइनल में बेटे की जीतने की कामना कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button