उत्तर प्रदेशबहराइचहेल्थ

आपरेशन त्रिनेत्र, हर घर कैमरा अभियान व स्वच्छ बहराइच को लेकर सेमिनार का आयोजन

पुलिस, प्रशासन के अधिकारी तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी रहे मौजूद 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार द्वारा चलाए जा रहे “आपरेशन त्रिनेत्र- हर घर कैमरा अभियान” को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार की शाम सांवरिया रिजार्ट में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने की। सेमिनार में उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सेमिनार में स्वच्छता पर भी विशेष बल दिया गया।

सेमिनार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सरकारी एवं निजी संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों, कालेजों और स्थानीय निकायों में लोगों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कहा कि अपराध पर अंकुश पाने में सीसीटीवी की प्रमुख भूमिका है। जिस तरह मोबाइल सेल्फी के कारण पकड़े जाने के डर से देश व प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर लगाम लगी है, वह दिन दूर नहीं जब सीसीटीवी कैमरे अपराध नियंत्रण का प्रमुख माध्यम बन जाएंगे। इसलिए प्रत्येक व्यापारी और सस्थान के प्रमुख को सीसीटीवी कैमरा लगावाना चाहिए। कैमरे को देखकर ही अपराधी का मनोबल टूटने लगता है। अभियान की शुरुआत गोरखपुर से हुई थी। वहां गांव और गलियों तक सीसीटीवी लग गये हैं। एसपी ने सभी से कैमरा लगाने की अपील की। एसपी प्रशान्त वर्मा ने कहा कि सबको सुरक्षा, सबको सम्मान एक सामूहिक जिम्मेदारी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने आपरेशन त्रिनेत्र के बारे में कहा कि सीसीटीवी शंकर जी की तीसरी आंख सरीखी है। जो कभी जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल होगी लेकिन ये वादा है कि इससे किसी व्यापारी का नुकसान नहीं होगा। सार्वजनिक स्थानों के लिए हाई पावर कैमरा डोनेट करने वाले नागरिकों को विभाग की ओर से “पुलिस एम्बेसडर” का नाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने एडीजी जोन द्वारा लागू आपरेशन त्रिनेत्र की रूपरेखा, जरूरत, इसके गुण व लाभ के बारे में व्यापारियों को विस्तृत एवं तकनीकी जानकारी दी। कार्यक्रम में “स्वच्छ भारत स्वच्छ बहराइच अभियान” को लेकर अपनी बात कहने आईं विशेष आमंत्रित अतिथि नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शालिनी प्रभाकर ने कहा कि बहराइच शहर में गलियों में जगह जगह फैली गंदगी हटाने का बीड़ा प्रशासन ने उठाया है। लेकिन इसके लिए हमें नागरिकों और व्यापारियों का सहयोग जरुरी है। उन्होंने आह्वान किया कि अपने घरों व दुकानों का कूड़ा कचरा यत्र तत्र फेंकने की बजाय कूड़ेदान में व निश्चित स्थान पर ही डालें। अतिक्रमण को लेकर उन्होंने आग्रह किया कि दुकानों के सामने खींची जा रही पीली लाइन के आगे दुकान का सामान ना रखें। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि “सुंदर बहराइच स्वच्छ बहराइच” का अभियान तभी सफल होगा जब हम इसके लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करेंगे।

सिटी मजिस्ट्रेट ने काली पॉलिथीन का प्रयोग रोकने और कपड़े के थैले का इस्तेमाल करने की अपील की। गरीब परिवार की ओर से तैयार किए गए 5 रूपए से 15 रूपए के यह थैले बाजार में लाकर इन्हें ग्राहकों को दिया जाए। कपड़े के झोले तैयार करने के लिए गरीब व बेसहारा महिलाओं को प्रेरित किया गया है। इससे उनको रोजगार मिलेगा। धीरे धीरे इस झोले का प्रचलन बढ़ेगा।

उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका व नगर अध्यक्ष कुलभूषण अरोरा ने मंच से व्यापारियों का आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में स्वयं आगे आकर घरों व दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं और पॉलिथीन थैली की जगह कपड़े के झोलों का इस्तेमाल करें।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए महामंत्री दीपक सोनी दाऊजी ने कहा कि गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा शुरू किया गया “आपरेशन त्रिनेत्र” पूरे प्रदेश में लागू हो रहा है। बहराइच शहर में भी घर घर दुकान दुकान कैमरे लगाकर गोरखपुर की तरह मिसाल कायम की जाएगी।

स्वागत संबोधन में होटल रिजार्ट वेल्फेयर एसोसिएशन के हर्षदीप मल्होत्रा ने कहा कि आपरेशन त्रिनेत्र पुलिस का एक ऐसा कदम है, जिससे हम सब को बेहतर सुरक्षा मिलेगी।

कार्यक्रम आयोजक मनोज गुप्ता ने कहा कि पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात लगकर काम करते हैं। हमारा भी फर्ज है कि इनके द्वारा किए गए अच्छे कामों में इनकी मदद कर सम्मानित कर उत्साह वर्जन करें।

उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने सलाह दी कि जिन निजी सीसीटीवी कैमरे से घटनाओं का खुलासा हुआ है। उस मामले में पुलिस को सम्मानित किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम को आई.आई.ए. के अशोक मातनहेलिया व राजेश अग्रवाल, उद्योग व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन मातनहेलिया, उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, विकास मनाली, नवनीत अग्रवाल, शकील अहमद, मुश्ताक अहमद, जिला महामंत्री शीतल अग्रवाल, व्यापारी नेता सुमित खन्ना, रितेश गुप्ता, महेश गुप्ता, उमेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सईद अहमद, राकेश मित्तल सहित अन्य व्यापारियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पुरूषोत्तम गुप्ता, पप्पू इलेक्ट्रिक, सुशील भल्ला, प्रकाश मल्होत्रा, गौतम मल्होत्रा, विनय जैन, राजेश मंसानी, राजकुमार लोहिया, दीपक सरदार, संजय टंडन सहित उद्योग व्यापार मंडल की अधिकांश ट्रेड यूनियन व स्ट्रीट यूनियन, चिकित्सक व अध्यापकों सहित तमाम संभ्रान्तजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button