उत्तराखंड

देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ली शिवसेना की सदस्यता

हरिद्वार । शिवसेना कार्यकर्ताओं की एक बैठक विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम टांडा मजादा में संपन्न हुई।बैठक का संचालन करते हुए राठौर ने कहा कि शिवसेना हिंदुत्व को समझने और हिंदुत्व पर काम करने वाला राजनीतिक दल है, क्योंकि कार्यकर्ता पहले भी देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में हजारों की संख्या में हरिद्वार संगठन में काम कर रहे थे और अब भी देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में गांव-गांव जाकर शिवसेना की इकाइयों को गठित किया जाएगा।

अध्यक्षता करते हुए देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि उत्तराखंड में भले ही भाजपा की सरकार चल रही हो, लेकिन सनातन धर्म के लोग उत्तराखंड के अंदर बहुत अधिक मात्रा में घबराए हुए हैं। जिस तरीके से उत्तराखंड से हजारों की संख्या में परिवार पलायन कर रहे हैं। दूसरे समुदाय के लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड के जंगलाें में हजारों की संख्या में मजारों के निर्माण हो गए हैं, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रजापति ने अपील करते हुए कहा कि इन सब चीजों को आगे बढ़ावा ना मिले, इससे सभी सनातन धर्म के लोगों को शिवसेना के बैनर तले आकर हिंदू हित के लिए कार्य करने होंगे और शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे एवं धर्मवीर आनंद दिघे के विचारों को लेकर चलना होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार को अपने हाथ से अपनी पीठ थपथपाने के बदले उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देना चाहिए। प्रजापति ने कहा कि इन सब चीजों पर रोकथाम के लिए शिवसेना को स्थापित करना आवश्यक है। इस मौके पर देवेंद्र प्रजापति द्वारा उत्तराखंड राज्य प्रमुख राहुल चौहान की सहमति से हरिद्वार ग्रामीण में ग्राम टांडा मजादा के पद पर राजू राठौर को ग्राम प्रमुख की जिम्मेदारी दी।

राठौर के साथ शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करने वालों में रामकिशन राठौर, मांगेराम सैनी, राकेश राठौर, प्रमोद राठौर, राजवीर कश्यप, गुरमीत सिंह, दीपक राठौर, राम सिंह राठौर, चरणजीत राठौर, अमरपाल सिंह, चमन सिंह, आशु सिंह, रवि सैनी, लवकुश सैनी, कुलदीप राठौर प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button