पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली जमानत

जन एक्सप्रेस/ उत्तराखंड : बीते 27 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद सीजेएम कोर्ट से उन्हें जेल भेज दिया गया था। बुधवार के दिन पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मंगलवार, 18 मार्च 2025 को जिला अदालत से बड़ी राहत मिल गयी है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने लम्बी सुनवाई के बाद देर शाम उन्हें जमानत दे दी।
26 जनवरी 2025 को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर कथित तौर पर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी थी। इस घटना से जुड़े सभी जाँच पड़ताल के बाद 27 जनवरी को चैंपियन को गिरफ्तार कर उन्हें रोशनबाद जेल भेज दिया गया। जेल में करीब 20 दिन बिताने के बाद उनकी तबीयत अचानक ख़राब होने लगी। जिसके चलते उन्हें हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब से वे अस्पताल में ही भर्ती थे।
प्रणव सिंह चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनके पक्ष में निर्णय सुनाया। फिलहाल, चैंपियन हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां वे पिछले 31 दिनों से खराब स्वास्थ्य के कारण इलाज करा रहे हैं। वकील ने कहा कि आगे की कानूनी प्रक्रियाओं को भी पूरा किया जा रहा है। गोपाल चतुर्वेदी ने यह भी बताया कि जमानत याचिका में उनके स्वास्थ्य और अन्य कानूनी आधारों को मजबूती से रखा गया था। चैंपियन की खराब सेहत और मामले की परिस्थितियों को देखते हुए कोर्ट ने जमानत देने का निर्णय लिया। आगे होने वाली क़ानूनी प्रक्रिया उनके सेहत को नज़र में रखते हुए बाद में किया जाएगा।