लखनऊ: शॉपिंग स्क्वायर के रेस्टोरेंट में घुसकर बदमाशों ने रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी को मारी गोली

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: लखनऊ से एक सनसनीखेज और चिंता बढ़ाने वाली वारदात सामने आई है। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट के भीतर घुसकर भारतीय वायुसेना से रिटायर्ड अधिकारी को गोली मार दी। इस हमले में रिटायर्ड अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घायल रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी की पहचान अवधेश कुमार पाठक के रूप में हुई है। वे अपनी पत्नी के साथ एक शॉपिंग स्क्वायर में रेस्टोरेंट का संचालन कर रहे थे। घटना के समय वे रेस्टोरेंट में मौजूद थे, तभी अचानक बदमाश अंदर घुसे और बिना किसी डर के फायरिंग कर दी।
हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली सीधे अवधेश कुमार पाठक को जा लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े। गोली चलने की आवाज से रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद ग्राहक और स्टाफ जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही पलों में पूरा इलाका दहशत के माहौल में बदल गया।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में रिटायर्ड अधिकारी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने के कारण उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
वारदात की सूचना मिलते ही सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमला किसी पुरानी रंजिश का नतीजा है या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है। दिनदहाड़े रेस्टोरेंट जैसे सार्वजनिक स्थान पर हुई इस फायरिंग की घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।






