
जन एक्सप्रेस/ उत्तराखंड : उत्तराखंड के देहरादून में एक दहला देने वाली घटना सामने आयी है जहाँ एक लोडर चालक ने जोगेंद्र नामक एक युवक से आपसी झगडे और पुरानी दुश्मनी के कारण चलते वाहन में करीब 500 मीटर तक घसीटा जिससे बाद उस युवक की मौत हो गई। खबर के अनुसार युवक और आरोपी पहले से एक दूसरे से परिचित थे और उनके बीच किसी बात को लेकर पुरानी दुश्मनी थी। पुलिस ने आरोपित लोडर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक की हत्या कर निकला पुरानी दुश्मनी का बदला
देहरादून में मंगलवार की देर रात को एक लोडर चालक ने एक युवक को चलते वाहन में करीब पांच सौ मीटर तक घसीटकर ले गया जिसके बाद युवक की गिरकर मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि चालक ने अपने दायें हाथ से युवक को खिड़की पर पकड़ा और उसे घसीटते हुए तेजी से लोडर दौड़ा दिया। जिसके बाद युवक गिरा और उसकी मौके पे मौत हो गयी।
गुस्से में आकर दोस्त की घसीटकर कर दी हत्या
मृतक और आरोपी पहले से परिचित थे। युवक की मौत की सुचना पर जब पुलिस वहाँ पहुंची तो युवक पहले से ही खून से लथपथ था। जेब से मिले कुछ सामान में से युवक का आधार कार्ड भी मिला जिससे उसकी पहचान की जा सकी। वह नुकड़ जनपद सहारनपुर का 22 वर्षीय जोगेंद्र कुमार नामक निवासी था। वह वहां कई वर्षो से योगी सर्विस सेंटर में बाइक मकैनिक था। आरोपी कोई और नहीं बल्कि जोगेंद्र का ही दोस्त था। पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात को मोनू जोगेंद्र को बड़ोवाला में वर्कशाप पर मिलने आया। दोनों काफी देर बैठे रहे और साथ में खाना-पीना भी किया। इसके बाद दोनों में किसी बात पर बहस हो गई और गुस्से में आकर मोनू अपने लोडर में बैठ गया। मोनू ने लोडर स्टार्ट कर दिया और जोगेंद्र उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगा। जिस पर मोनू ने वाहन आगे दौड़ा दिया और करीब 500 मीटर तक जोगेंद्र को घसीटता रहा। जिसके बाद जोगेंद्र नीचे गिरा और उसका सिर सड़क से टकरा गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी।