कांग्रेस ने राहुल गांधी को दी जन्मदिन बधाई
पटना । कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बिहार कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर बधाई दी गयी है। बिहार कांग्रेस की ओर किये गये ट्वीट में कहा गया है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस परिवार के तरफ से, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हम सभी ईश्वर से कामना करते हैं आप यूहीं मुस्कुराते और नफरत के बाजार में प्यार मोहब्बत फैलते रहें।
बिहार कांग्रेस के लिए जून का यह सप्ताह खास है, क्योंकि राहुल गांधी 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पटना आ रहे हैं। जन्मदिन के ठीक बाद पटना आ रहे राहुल गांधी को अब बिहार कांग्रेस भी बड़ा गिफ्ट देने की योजना में है। इसमें कांग्रेस को बिहार में सशक्त करना और लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी को कई सीटों पर जीत दिलाना शामिल है। मौजूदा समय में कांग्रेस के बिहार में 19 विधायक हैं। पार्टी अभी से अपना विस्तार बूथ स्तर पर करने की योजना पर काम कर रही है।लोकसभा की एक सीट किशनगंज पर कांग्रेस का कब्जा है।
माना जा रहा है कि जब राहुल गांधी इस बार के दौरे के दौरान पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम जायेंगे तो बिहार कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर पार्टी नेताओं से खास चर्चा करेंगे।






