मध्यप्रदेश
नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन आज, कमलनाथ होंगे शामिल

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन आज, कमलनाथ होंगे शामिल
भोपाल । नगर एवं ग्राम रक्षा समिति मप्र का एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन आज गुरुवार को होने जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में आयोजित इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि हैं।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव सिंह सिकरवार ने बताया कि नगर एवं ग्राम रक्षा समिति मप्र के लगभग 1500 से अधिक सदस्य सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर समिति द्वारा सदस्यों की समस्याओं और कांग्रेस सरकार बनने पर उनके निराकरण के संबंध में कमलनाथ को मांग पत्र सौंपा जायेगा।