चित्रकूट में 03 चोरी की घटनाओं का खुलासा, 02 चोर गिरफ्तार, चोरी की 07 मोटरसाइकिल बरामद
जन एक्सप्रेस, चित्रकूट: चित्रकूट पुलिस ने गल्ला मंडी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रवि निषाद पुत्र मंगी केवट (निवासी गोकुलपुरी गल्ला मंडी, कोतवाली कर्वी) और अमित केशरवानी पुत्र भागवत केशरवानी (निवासी आदर्श गली कसहाई रोड, कोतवाली कर्वी) के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल मिस्त्री हैं और चोरी के वाहन के पुर्जे अलग कर बेचने का काम करते थे।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
06 दिसंबर 2024 को गल्ला मंडी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ मंडी में मौजूद हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों को अलग-अलग हिस्सों में काटकर बेचने का काम करते हैं। उनकी निशानदेही पर बगल के एक गोदाम से चार चालू और एक कटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई।
चोरी की मोटरसाइकिलों का विवरण
पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिलों की पहचान और जांच के लिए उनके रजिस्ट्रेशन और चेचिस नंबर की जानकारी जुटाई। बरामद मोटरसाइकिलों में शामिल हैं:
1. बिना नंबर प्लेट HF डीलक्स (लाल-काला), चेचिस नंबर MBLHA7158H4K08408, इंजन नंबर HA11EMH4K08150।
2. गाड़ी नंबर UP96C6723, चेचिस नंबर MBLHA10AWCGK23504।
3. गाड़ी नंबर UP90C4996 (लाल रंग स्प्लेंडर), चेचिस और इंजन नंबर वेल्डिंग के कारण पढ़ा नहीं जा सका।
4. बिना नंबर स्प्लेंडर प्रो (मेहरून रंग), इंजन नंबर HA10ERFHE28761, चेचिस नंबर MBLHA10BFFHE18406।
5. बिना नंबर CD डीलक्स (लाल रंग), इंजन नंबर HA11EJG9E11681, चेचिस नंबर अपठनीय।
6. स्प्लेंडर प्लस (काला रंग), इंजन नंबर 04J15M00725, चेचिस नंबर 04J16C00790।
7. एक कटी हुई मोटरसाइकिल (चेचिस नंबर MBLHAC029KHA06647), जो धर्मराज पुत्र राममिलन निवासी रघुवंशी पहाड़ी की थी और 29 नवंबर 2024 को चोरी हुई थी।
अपराध पर नियंत्रण का अभियान जारी
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी मंडी समिति श्यामदेव सिंह, और चौकी प्रभारी शिवरामपुर शनि चतुर्वेदी की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने इस सफलता पर टीम की सराहना की और अपराध पर नियंत्रण के लिए इसी प्रकार के अभियानों को जारी रखने की बात कही।