देश
1.45 लाख लीटर ‘लाहन’ बरामद करने के बाद नष्ट किया गया
चंडीगढ़ । अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक बड़े अभियान के तहत पंजाब के आबकारी विभाग ने शुक्रवार को लुधियाना में 1.45 लाख लीटर ‘लाहन’ बरामद कर उसे नष्ट कर दिया। ‘लाहन’ का उपयोग देशी शराब बनाने में किया जाता है। आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा के निर्देश पर चार दलों ने सतलुज नदी के किनारे की बसावटों में अवैध शराब निर्माण इकाइयों पर छापा मारा।