देश

1.45 लाख लीटर ‘लाहन’ बरामद करने के बाद नष्ट किया गया

Listen to this article

चंडीगढ़ । अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक बड़े अभियान के तहत पंजाब के आबकारी विभाग ने शुक्रवार को लुधियाना में 1.45 लाख लीटर ‘लाहन’ बरामद कर उसे नष्ट कर दिया। ‘लाहन’ का उपयोग देशी शराब बनाने में किया जाता है। आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा के निर्देश पर चार दलों ने सतलुज नदी के किनारे की बसावटों में अवैध शराब निर्माण इकाइयों पर छापा मारा।

दलों ने लुधियाना जिले के भोलेवाल, जादीद, भोदे, तलवन्न, राजापुर, भागिया, खैरा बेट, उचा पिंड ढागेरा, भुंद्री, माजरा कलां, सांगोवाल, मीउवाल गोरीसिआन, हकामराई बेट, बाघियान और बुर्ज गांवों में छापेमारी की। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘करीब 1,45,000 लीटर लाहन बरामद हुआ, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया… 18 से ज्यादा भट्टियों और उनमें इस्तेमाल के लिए रखी गयी आठ कुंतल लकड़ी, लोहे के छह बड़े ड्रम, सिल्वर के दो भगोने और तीन पाइप बरामद किए गए हैं।’’

वहीं, पटियाला में आबकारी विभाग और पुलिस के दल ने संयुक्त अभियान में पंजाब और आसपास के राज्यों में ‘एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल’ की तस्करी और बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।

Show More

Related Articles

Back to top button