केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी:केंद्र सरकार से आठवें वेतन आयोग को मंजूरी

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी दे दी है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 53% तक पहुंच चुका है। लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स इस निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब इस पहल से लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी।
दस साल से पहले ही लिया बड़ा कदम
आम तौर पर, हर 10 साल में नए वेतन आयोग का गठन होता है। वर्तमान में लागू सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission) साल 2016 में प्रभावी हुआ था और इसकी अवधि 2025 में समाप्त होनी थी। हालांकि, सरकार ने समय से पहले ही आठवें वेतन आयोग के गठन को स्वीकृति देकर कर्मचारियों के हित में बड़ा कदम उठाया है। इससे न केवल कर्मचारियों के वेतन में सुधार होगा बल्कि उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।
कर्मचारियों की उम्मीदों पर खरा उतरने की तैयारी
सरकार का यह फैसला केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर लेकर आया है। हाल ही में संसद में जब आठवें वेतन आयोग को लेकर सवाल उठे थे, तो सरकार ने इससे संबंधित कोई योजना नहीं होने की बात कही थी। लेकिन अब, इस निर्णय ने सरकार की मंशा को स्पष्ट कर दिया है। आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद लाखों कर्मचारियों के वेतन में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है। इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वेतन असमानता भी कम होगी।