उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंलखनऊवायरल

2027 चुनावी रण:मऊ सदर पर ‘महामुकाबला’!ओमप्रकाश राजभर,बृजेश सिंह

ओमप्रकाश राजभर ने शुरू की बड़ी सियासी बिसात, बृजेश सिंह को बना सकते हैं तुरुप का इक्का

जन एक्सप्रेस/लखनऊ:  विधानसभा चुनाव भले अभी दूर हों, लेकिन पूर्वांचल की राजनीति में गर्मी अभी से चरम पर है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मिशन 2027 की तैयारी तेज कर दी है। इस बार उनकी नजर एक-एक ऐसी सीट पर है, जो जीत का रास्ता खोल सके — और इसमें सबसे अहम है मऊ सदर विधानसभा सीट।

मऊ सदर, जो कभी मुख्तार अंसारी की राजनीति का गढ़ मानी जाती थी, अब एनडीए के भीतर सियासी मोहरे बिछाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा आलाकमान ने ओमप्रकाश राजभर को इस हाई-प्रोफाइल सीट से टिकट देने का संकेत दे दिया है। लेकिन ट्विस्ट यहीं नहीं रुकता।

बृजेश सिंह की हो सकती है एंट्री!

भाजपा और एनडीए खेमे में इस बार मऊ सदर से माफिया से नेता बने बृजेश सिंह के नाम की जोरदार चर्चा है। अब खबर ये है कि ओमप्रकाश राजभर अपनी पार्टी सुभासपा के कोटे से बृजेश सिंह को टिकट देने के लिए तैयार हैं। यानी एक तरफ मुख्तार अंसारी का परिवार, दूसरी तरफ बृजेश सिंह – और रणनीति राजभर की!

मऊ में होगा ‘सियासी महासंग्राम’

मऊ की जनता वर्षों से देखती आई है मुख्तार बनाम विरोधी की जंग। लेकिन इस बार मुकाबला और भी तीखा होगा। एक ओर पूर्वांचल की मजबूत जातीय गणित को साधते हुए ओमप्रकाश राजभर मैदान में उतरेंगे, तो दूसरी ओर एक पुराने दुश्मन को आगे कर सियासी संतुलन साधने की कोशिश होगी।

राजभर ने साफ कर दिया है कि वे 2027 में कोई भी सीट यूं ही नहीं छोड़ेंगे। हर उस सीट पर फोकस होगा, जहां जीत की संभावना है — और मऊ सदर इसमें टॉप पर है। बहरहाल
राजभर का यह कदम उन्हें पूर्वांचल की राजनीति में ‘किंगमेकर’ से ‘किंग’ बनाने की दिशा में बढ़ा कदम माना जा रहा है। अगर बृजेश सिंह को वाकई टिकट मिला, तो मऊ में एक और ऐतिहासिक चुनावी संग्राम तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button