मंगेश यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! ललाट के पास से मारी गई गोली?
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मंगेश यादव मामले में सामने आए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का विश्लेषण करते हुए इसके आधार पर प्रथमदृष्टया फर्जी एनकाउंटर और मंगेश को पकड़कर मारे जाने की बात स्थापित होने का दावा किया है।

जन एक्सप्रेस: मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। मंगेश यादव एनकाउंटर को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद इसे फर्जी एनकाउंटर के सावल उठने लगे हैं। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मंगेश यादव मामले में सामने आए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का विश्लेषण करते हुए इसके आधार पर प्रथमदृष्टया फर्जी एनकाउंटर और मंगेश को पकड़कर मारे जाने की बात स्थापित होने का दावा किया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में दो एंट्री वुंड (चोट) दिखाए गए हैं, जिनका साइज एक गुने एक सेंटीमीटर है। प्रथमदृष्टया इस साइज के चोट नजदीक से फायर किए जाने पर ही हो सकते हैं। यदि दूर से फायर किया जाए तो यह चोट कम से कम दो गुना दो सेंटीमीटर का होगा।
ललाट के पास से मारी गई गोली
अमिताभ ठाकुर ने ये भी कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक बाएं ललाट के पास मारी गोली का एग्जिट वुंड ऑक्सीपेटल बोन अर्थात सिर के ठीक पीछे का हिस्सा दिखाया गया है। ऑक्सीपेटल बोन का इलाका काफी सख्त होता है, जहां से आसानी से गोली नहीं निकल सकती और वहां से गोली तभी निकल सकती है, जब सटा के गोली मारी गई हो। ऑक्सीपेटल बोन से निकलने वाली एग्जिट वुंड की लंबाई चौड़ाई एक गुना डेढ़ सेंटीमीटर है, जो तभी संभव होगा जब काफी सटा के गोली माली गई हो।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मंगेश यादव के शरीर पर आए दो गोली के इंट्री और एग्जिट वुंड प्रथमदृष्टया पकड़ कर गोली मारी जाने की बात को प्रमाणित करते दिखते हैं जो फर्जी एनकाउंटर की ओर इशारा करते है। उन्होंने कहा कि वे इन समस्त तथ्यों को सक्षम फोरम पर प्रस्तुत करेंगे।
बता दें, मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर पहले दिन से ही सवाल उठते रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से लेकर तमाम विपक्षी नेता इस इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते रहे हैं। ऐसे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर से सवाल के बादल प्रशासल पर मडराने लगे हैं।
यह भी पढ़े:-