नेपाल के कागबेनी में बाढ़ से बह गए 25 घर, छात्रावास सहित एक छोटा पुल
काठमांडू । देश की उत्तरी सीमा पर मुस्तांग जिले के कागबेनी में अचानक बाढ़ आने से 25 से अधिक घर बह गए, जबकि 30 से अधिक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की खबर है। अमूमन कम बारिश होने वाले मुस्तांग में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
मुस्तांग जिले के प्रमुख जिला अधिकारी अनुप केसी के मुताबिक रविवार की रात को अचानक बाढ़ आने से तटीय इलाके के 25 से अधिक कच्चे घर बह गए। कागबेनी गांवपालिका के प्रवक्ता प्रमेश गुरूंग ने कहा कि इस बाढ़ के कारण नदी किनारे रहे करीब 30 से अधिक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गुरूंग के मुताबिक एक पुलिस चौकी, एक छात्रावास सहित एक छोटा पुल भी बाढ़ में बह गया है। पुलिस चौकी में रहने वाले सभी सुरक्षाकर्मी और छात्रावास में रहने वाले सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित बताए गए हैं।
प्रमुख जिला अधिकारी केसी ने कहा कि नुकसान का अंदाजा ठीक-ठीक बाद में मालूम होगा, जब बाढ़ का पानी निकल जाएगा। उन्होंने बताया कि बेघर हुए करीब 200 लोगों के रहने के लिए अस्थायी रूप से इंतजाम किया जा रहा है। कागबेनी में प्रवेश के लिए बना पक्की पुल बह जाने से बाकी जगह से संपर्क टूट गया है। कई बिजली के खंभे भी बह जाने से बीती रात से ही बिजली भी नहीं है।