चित्रकूट

दो सगी बहनों ने नीट पास कर बढ़ाया अपने गांव का मान

जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
कहते हैं यदि सच्ची लगन से मेहनत की जाए तो क्या नहीं हो सकता। अपनी मेहनत के दम पर नीट पास कर मऊ क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली दो सगी बहनों ने यह कर दिखाया है कि सच्ची लगन एवं मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। तहसील मऊ के खप्टिहा गांव निवासी दिव्यांसी ओझा एवं उनकी बहन प्रियांशी ओझा ने अपनी सफलता का परचम लहराते हुए अपने गांव घर एवं परिवार का नाम रोशन किया है। दिव्यांसी एवं प्रियांशी के बाबा कुशल प्रसाद ओझा आईटीबीपी के सेवा निवृत्त सूबेदार मेजर हैं तो वहीं इनके पिता डॉ रमाकांत ओझा वर्तमान मे चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ के वनस्पति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर है पद पर कार्यरत हैं। घर में पढ़ाई लिखाई का माहौल होने से बेटियों ने डॉक्टर बनने का सपना संजो लिया था जिसे पूरा करने के लिए पिता एवं बाबा के साथ साथ इनकी मां श्रीमति पूनम ओझा ने भी काफी मदद की है। बेटियों के नीट क्वालीफाई करने से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बेटियों के इस सफलता से गदगद इनके पिता डॉक्टर रमाकांत ओझा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि बेटियों की इस सफलता से काफी प्रसन्नता हुई है। मऊ क्षेत्र से दो सगी बहनों का एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु नीट क्वालीफाई करने से क्षेत्र की बच्चियों को प्रेरणा मिलेगी। नीट-2023 की परीक्षा में बेटी दिव्यांसी को 2425 एवं बेटी प्रियांशी को 9175 रैंक मिली है। दिव्यांसी एवं प्रियांशी को को क्रमशः 673/720 एवं 642/720 अंक प्राप्त हुए हैं। अपनी सफलता से काफी प्रसन्न दिव्यांसी एवं प्रियांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने घर एवं परिवार वालो को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button