उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंहमीरपुर
हमीरपुर की कुरारा पुलिस ने एक किलो सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया

जन एक्सप्रेस/ हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की कुरारा पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा के पास से एक किलो सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ 25 वर्षीय तस्कर तेजप्रताप उर्फ छोटू पुत्र रामसेवक निषाद को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। इस मामले में कुरारा पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मु0अ0सं0 168/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत दर्ज कर अभियुक्त को अदालत में पेश किया गया। वही तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई राजेन्द्र प्रसाद सिंह , हैड कांस्टेबल मनीष द्विवेदी सहित कांस्टेबल नागेन्द्र सिंह शामिल रहे।






