स्कूल में गुम हुए 30 रुपए, तो टीचर ने छात्रा के साथ की शर्मनाक हरकत

जन एक्सप्रेस/अमेठी; उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के बहादुरपुर ब्लॉक स्थित एक विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा के साथ कथित रूप से अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विद्यालय में 30 रुपए गुम हो जाने के बाद शिक्षिका ने छात्रा की तलाशी के नाम पर उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।पीड़िता की मां के अनुसार, घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन बच्ची डर और सदमे के कारण किसी से कुछ कह नहीं सकी। आखिरकार जब उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई, तो उन्होंने शनिवार को पुलिस और शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में 30 रुपए गुम हो जाने के बाद शिक्षिका ने पूरी कक्षा की तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने कक्षा 7 की छात्रा को सबसे अलग कर उसके कपड़े उतरवाए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया।जैसे ही यह मामला सामने आया, शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में शिक्षिका पर लगे आरोप गलत पाए गए, लेकिन परिजनों का कहना है कि पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।इस घटना के बाद से स्थानीय लोग नाराज हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए और ऐसे मामलों में प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिएशिक्षा विभाग और प्रशासन द्वारा जारी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। परिजन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि शिक्षा विभाग ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। इस घटना ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।