
जन एक्सप्रेस हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में तीन दिवसीय राष्ट्र रक्षा एवं आपदा प्रबंधन शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आए 108 परिजन भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्देश्य युवा वर्ग को राष्ट्र की सुरक्षा और विपदा के दौरान उत्पन्न होने वाली विभिन्न परिस्थितियों का सामना करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित करना है। शिविर का शुभारंभ शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेंद्र गिरि व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।इस अवसर पर व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने युग निर्माण मिशन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए वर्तमान समय में राष्ट्र रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। प्रशिक्षण में सिखाए गए सिद्धांतों का पालन करना एवं एक अनुशासित जीवन शैली अपनाना ही सच्चा राष्ट्र सेवक बनाता है। गिरि ने शिविर से जुड़े कर्तव्यों एवं अनुशासन के महत्व से भी अवगत कराया।शिविर के दौरान विशेषज्ञों ने आपदा के समय त्वरित कार्रवाई, प्राथमिक चिकित्सा, बचाव कार्यों के तकनीकी पहलु और मनोवैज्ञानिक स्थिरता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह शिविर युवा शक्ति को स्वयं सेवी के रूप में तैयार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो संकट की घड़ी में देश और समाज को संबल प्रदान कर सकेंगे।






