ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ तस्करी के 353 किलो गांजा बरामद,दो गिरफ्तार
अररिया । भारत नेपाल सरहद की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 56वीं वाहिनी की ओर से नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे नौ काले रंग के बारे में बंद 353 किलो गांजा बरामद किया गया।एसएसबी ने यह कार्रवाई मध्य रात्रि गुप्त सूचना पर बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर धत्ता टोला वार्ड संख्या 14 में की।सोमवार दोपहर एसएसबी 56 वीं वाहिनी की ओर से यह जानकारी देते हुए बथनाहा थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 83/24 दिनांक 29 जुलाई 2024 एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कराई गई।मामले में एसएसबी ने दो तस्करों को पकड़ा था, जिससे पूछताछ के बाद एसएसबी ने बथनाहा थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
पकड़े गए तस्करों में बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर वार्ड संख्या 16 के 45 वर्षीय मो. हारून पिता -स्व.मो.नाजिर और दूसरा फुलकहा थाना क्षेत्र के भंगही डुमरिया गांव के 22 वर्षीय पंकज बहरदार पिता -बैजनाथ बहरदार है।बथनाहा थाना में एसएसबी की ओर से कराए गए एफआईआर में एसएसबी के अधिकारी चैना राम ने बताया कि बीती रात नेपाल से गांजा तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी।जिसके बाद 12 की टीम बनाकर अभियान में लगा गया था।
इसी कड़ी में रात्रि करीबन नेपाल से भारत की ओर से गांजा की काले प्लास्टिक की थैली लाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादा जा रहा था।इसी कड़ी में एसएसबी को देख ट्रैक्टर लेकर तस्कर भागने लगा और भागने के क्रम में बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर धत्ता टोला वार्ड संख्या 14 में मो.यूनुस शेख के दरवाजे पर रखे पुआल से ट्रैक्टर टकरा गया।जिससे चालक मौके से फरार हो गए।इसी दौरान तस्कर पंकज बहरदार ट्रैक्टर से गिरकर अपना सर फोड़वा बैठा।एसएसबी ने दोनो तस्करों को कब्जे में लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सीय इलाज कराने की बात कही।