उत्तर प्रदेशजौनपुर

जौनपुर में दुर्गा पूजा महासमिति का 46वां भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

जन एक्सप्रेस / जौनपुर : जौनपुर दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर द्वारा आयोजित 46वां भव्य पुरस्कार वितरण समारोह मां दुर्गा के जयकारों के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमिति अध्यक्ष मनीष देव ‘मंगल’ ने की।

समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, सारस्वत अतिथि डॉ. आर.एन. त्रिपाठी (पूर्व सदस्य, लोक सेवा आयोग) और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्य सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे

कार्यक्रम की शुरुआत मां भगवती की प्रतिमा पर पूजन-अर्चन और दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण से किया गया। महासचिव मनीष गुप्ता ने सभी समितियों, सामाजिक संगठनों और जनसमुदाय का स्वागत-अभिनंदन किया।

भजन गायकों रविंद्र सिंह ‘ज्योति’, अवनीन्द्र तिवारी, कुसुम लता और आशीष पाठक ने देवी गीतों से वातावरण भक्तिमय कर दिया।

समारोह में निर्णायक मंडल सदस्यों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों, लंगर समितियों, रक्तदाताओं और मीडिया प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने महासमिति की उपलब्धियों और नवरात्र महत्त्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर आकर्षक सजावट और झांकियों के लिए विभिन्न पूजा समितियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिए गए। साथ ही, दशहरे पर निकली ऐतिहासिक विसर्जन शोभायात्रा में भी समितियों को पुरस्कृत किया गया।

अंत में उपाध्यक्ष डॉ. विजय रघुवंशी ने आभार जताया और संचालन महेंद्र देव विक्रम व गौरव श्रीवास्तव ने किया। आयोजन में लायंस क्लब, बोल बम कांवरिया संघ, सीरत कमेटी सहित कई समाजसेवी व गणमान्य मौजूद रहे।

जानकारी महासमिति के मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button