6 से 14 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को मिलेगा लाभ
अयोध्या। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा समेकित शिक्षा के अंतर्गत ऐसे बच्चे जिनकी आयु 6 से 14 वर्ष है और वह किसी न किसी तरह से दिव्यांग है उन सभी बच्चों को शिक्षा विभाग निःशुल्क आवश्यक उपकरण कराएगा जिसका पंजीकरण 11 व 12 फरवरी को जनपद के सभी ब्लाकों पर होगा और उपकरण वितरण 18 व 19 मार्च को ही ब्लाकों पर किया जाएगा यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए बैसाखी, वाकिंग स्टिक, व्हील चेयर, ट्राई-साइकिल आदि प्राप्त करने के लिए पंजीकरण एवं वितरण किया जाएगा। दृष्टि दिव्यांग बच्चों के लिए फोल्डिंग केन / स्मार्ट केन नेत्रहीनों की घड़ी, लिखने पढ़ने सम्बन्धी उपकरण सामिल है। उन्होंने बताया कि कैंम्प में प्रतिभाग करने वाले दिव्यांग बच्चे अपने साथ दिव्यांगता को दर्शाता दो फोटो, सीएमओ द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाणपत्र की फ़ोटो कॉपी, आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र या विद्यालय द्वारा जारी प्रमाणपत्र जिसमें बच्चों का पूरा पता व एसआर नम्बर अंकित हो लाना अनिवार्य होगा। कैम्प के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार स्टाफ के मध्य 6 फिट की फिजिकल दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।