शेयर बाजार आज से तीन दिन तक रहेगा बंद…
Share Market Holiday: आज यानी 26 जनवरी को पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास से गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व पर देश भर के स्कूल, कॉलेजों, सरकारी ऑफिस, बैंक बंद रहेंगे. अगरआप शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं तो बता दें कि आज स्टॉक मार्केट भी बंद रहने वाला है. BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. इसके साथ ही आज मल्टी कमोडिटी मार्केट भी दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा.
अगले तीन दिन शेयर बाजार रहेगा बंद
शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार बंद रहने वाला है. इसके बाद 27 जनवरी और 28 जनवरी को शनिवार और रविवार के कारण शेयर मार्केट में अवकाश रहेगा. अब माघरेलू स्टॉक मार्केट सोमवार 29 जनवरी 2024 को खुलेगा. ऐसे में शेयर बाजार आज से कुल तीन दिन तक बंद रहने वाला है.