उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनलखनऊविदेशव्यापारशिक्षा-रोज़गार

एलन मस्क का ग्रोक फ्री हर यूजर को मिलेगी मजेदार बातचीत और सटीक फैक्ट चेकिंग की सुविधा

ग्रोक के विकास और बढ़ते उपयोग

जन एक्सप्रेस/ लखनऊ : एलन मस्क ने अपने एआई चटबोट  ‘ग्रोक’ को एक्स (पहले ट्विटर) के सभी यूजर्स के लिए मुफ्त कर दिया है। पहले यह सुविधा केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध थी। ग्रोक की खासियत है इसका मजेदार अंदाज और फैक्ट चेकिंग में महारत। यह चैटबॉट न केवल सटीक जानकारी देता है, बल्कि हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में बातचीत को दिलचस्प भी बनाता है।

ग्रोक के विकास और बढ़ते उपयोग

ग्रोक ने नवंबर 2023 में ग्रोक-1 मॉडल से शुरुआत की थी। इसके बाद अगस्त 2024 में ग्रोक-2 और ग्रोक-2 मिनी लॉन्च हुए। मार्च 2024 में जोड़े गए ‘फन मोड’ ने इसे और खास बना दिया, जो मजाकिया जवाबों से बातचीत को मनोरंजक बनाता है। मस्क का यह कदम एआई को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है, जो दिखाता है कि भविष्य में एआई हमारी जिंदगी को कैसे बदल सकता है।

फ्री वर्जन की नई सुविधाएं

अब फ्री यूजर्स हर दो घंटे में 10 टेक्स्ट सवाल पूछ सकते हैं और 3 इमेज जनरेट कर सकते हैं। ग्रोक का फ्लक्स इमेज जनरेटर असली जैसी दिखने वाली तस्वीरें बनाने में माहिर है। यह सेलिब्रिटी और पॉलिटिकल लीडर्स की भी तस्वीरें आसानी से तैयार कर सकता है। वहीं, फैक्ट चेकिंग के लिए यह एक्स के डेटा तक सीधी पहुंच रखता है, जिससे ट्वीट्स और खबरों की तुरंत जांच कर सटीक जानकारी दे सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button