सपा-बसपा ने दलितों का किया इस्तेमाल,विकास तो नरेन्द्र मोदी ने किया : आशीष
सपा-बसपा कालखंड में डकैतों ने आदिवासियों का खूब किया शोषण,विकास भाजपा सरकार मे दिखा
जन एक्सप्रेस। चित्रकूट
भारतीय जनता पार्टी ने छात्रावासों में दलित छात्रों के बीच पहुंचकर संवाद के माध्यम से सरकार के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत मानिकपुर के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यलय के छात्रावास से हुई। भाजपा महामंत्री आलोक पांडेय ने कहा की भाजपा की ही सरकार में युवाओं को रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर मिले हैं। भाजपा की सरकार ने “स्टार्टअप इंडिया” के माध्यम से युवाओं को बैंको के माध्यम से कम ब्याज वाले लोन दिलाए गए। जिसके चलते युवाओं ने अनेक क्षेत्रों में रोजगार की शुरुआत की। स्टार्टअप के वेबसाइट में अभी तक लगभग 90 हजार कंपनियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमे से 150 कंपनिया यूनिकॉर्न घोषित हुई। ये कंपनियां ड्रॉप आउट विद्यार्थी, दूरगामी सोच रखने वाले युवाओं ने खोली जिसके चलते देश भर में 30 लाख लोगो को रोजगार मिला। भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश मंत्री आशीष कुमार ने बताया की भीमराव अम्बेडकर के नाम से लोगो ने पार्टियां बनाई, वोट लिए, सरकारें चलाई पर किसी ने दलित समाज के उत्थान और विकास के लिए काम नहीं किया। इतनी सारी सरकारें और पार्टियों के बनने के बाद भी भाजपा की मोदी सरकार को दलितों के विकास के लिए काम करना पड़ा। भाजपा की ही सरकार है जिसने पक्के मकान, बिजली कोनेक्सन, सड़के, धुवां से मुक्ति हेतु उज्ज्वला गैस आदि योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया है। सपा हो या बसपा सब लोग दलितों को भ्रमित करने आरक्षण खत्म करने का आरोप भाजपा पर लगाते रहे है, लेकिन क्या आरक्षण खत्म हुआ ? नही! पूर्व में दलितों के ऊपर अत्याचार होते थे तो राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस FIR तक नही लिखती थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है। आज FIR भी होती है और गुंडों का एनकाउंटर भी। एक समय था जब उत्तर प्रदेश में सकड़ों की संख्या में गुंडे और डकैत होते थे जो दलितों का ही शोषण करते थे पर आज इतने भी नही बचे है, की हाथ की उंगलियों में उन्हें गिन सके। आज विपक्ष के पास चुनाव लडने के लिए कोई विषय ही नही बचा जिसके दम पर वह जानता के बीच जा सके। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब राष्ट्र को मजबूत कर रहे है। आज भारत मोदी के नेतृत्व में विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा राकेश कोल, पूर्व चेयरमैन विनोद द्विवेदी सहित सैकड़ों दलित युवा मौजूद रहे।