सोशल मीडिया में अफ़वाह फैलाने और पेड न्यूज़ चलाने वालों पर रहेगी पैनी नज़र – अनुज हनुमत
जन एक्सप्रेस । चित्रकूट
लोकसभा चुनाव को निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर ज़िले में मीडिया , सोशल मीडिया और एमसीएमसी की टीमें गठित की गई हैं । इसी क्रम में चित्रकूट जनपद में उक्त टीमों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई । अपर ज़िला अधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद की अगुवाई में गुरुवार दोपहर कलेक्ट्रेट चित्रकूट स्थित चुनाव कंट्रोल रूम में मीडिया/सोशल मीडिया सेल की आवश्यक बैठक संपन्न हुई । एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनावों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जायेगा जिसके लिये उक्त टीमों का गठन किया गया है । इस बैठक के दौरान ज़िला स्तरीय मीडिया सर्टिफ़िकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) से जुड़े बिंदुओं पर भी चर्चा हुई । बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़े कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई और यह भी रणनीति बनाई गई की कैसे चुनाव के दौरान प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में अफ़वाहों और पेड न्यूज़ पर लगाम लगाई जा सके । एसडीएम सौरभ यादव और आलोक सिंह ने मीडिया/सोशल मीडिया समिति के सभी सदस्यों को उनके कार्यों से अवगत कराया । इस बैठक के दौरान अपनी बात रखते समिति के सदस्य अनुज हनुमत ने कहा कि मौजूदा समय सोशल मीडिया की क्रांति के दौर से गुजर रहा है ऐसे में इस प्लेटफ़ार्म के माध्यम से जो भी सूचना आदान प्रदान की जा रही हैं उनकी विश्वसनीयता बेहद ज़रूरी है । चुनाव के दौरान एक छोटी सी अफ़वाह या ग़लत खबर अथवा जानकारी आग की तरह जनता के बीच फैल जाती है जिससे मतदाता संदेह में पड़ जाता है की क्या सही है क्या ग़लत । उन्होंने कहा कि ऐसी अफ़वाहों को रोकने हेतु कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है और उसके लिए आवश्यक है निगरानी ।चुनाव में दौरान सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में अफ़वाह न फैलें और पेड न्यूज़ न चलें इसके लिए त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है । इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी नामित सदस्य उपस्थिति रहे । इस दौरान उपजिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव , एसडीएम प्रभारी मीडिया समिति आलोक सिंह , ज़िला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार , समिति के सदस्य रतन पटेल , सत्य प्रकाश द्विवेदी , विजय दीक्षित, सुधीर अग्रवाल , अनुज हनुमत सहित समिति के अन्य सभी सदस्य भी उपस्थित रहे