उत्तर प्रदेशचित्रकूट

अनुज हनुमत पुनः बनाये गये मानिकपुर नगर पंचायत के ब्रांड एंबेसडर

चित्रकूट,मानिकपुर | जन एक्सप्रेस 

भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के लिए मानिकपुर नगर पंचायत द्वारा यूथ आइकॉन अनुज हनुमत को पुनः ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है । बीते दिन नगर पंचायत अध्यक्ष रानी देवी और अधिशासी अधिकारी भारत सिंह की संस्तुति पर शिवनगर वार्ड निवासी यूथ आइकॉन अनुज हनुमत को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत वर्ष 2024 के लिए पुनः ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया । ग़ौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद द्विवेदी , वरिष्ठ पत्रकार नीलकमल शुक्ला , शिवशंकर कंचनी ,विष्णु तिवारी , राजेश पटेल , राहुल अग्रहरि ,मनोज जायसवाल , बबलू केशरवानी , फ़ौजदारी भाई सहित कई गणमान्य नागरिकों द्वारा इस मनोनयन पर अनुज हनुमत को बधाई दी गई । आपको बताते चलें कि अनुज हनुमत पेशे से पत्रकार और युवा इतिहासकार हैं । वर्ष 2020 में उन्होंने चित्रकूट जनपद से नेशनल यूथ फेस्टिवल में बतौर यूथ आइकॉन ज़िले का प्रतिनिधित्व किया था । मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित मीडिया /सोशल मीडिया सेल के सम्मानित सदस्य भी हैं अनुज हनुमत । नगर पंचायत मानिकपुर द्वारा ब्रांड एंबेसडर घोषित किए जाने के बाद अनुज हनुमत ने बताया कि उनके लिए ये गर्व का विषय है की पुनः उन्हें नगर पंचायत मानिकपुर द्वारा ये सम्मान दिया गया । उन्होंने बताया कि पिछले कार्यकाल का एक लंबा समयांतराल कोरोना त्रासदी की भेंट चढ़ गया था । इस कार्यकाल में नगर पंचायत के अंदर स्वच्छता हेतु युद्ध स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएँगे और हर वार्ड मे सप्ताहवार एक गोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा जिससे समूचे नगर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता रहे । उन्होंने बताया कि स्वच्छ मानिकपुर-स्वस्थ मानिकपुर अभियान हेतु समूचे नगर के सम्मानित नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button