दिल्ली/एनसीआर

चुनाव नतीजों से शेयर बाजार में कोहराम, निवेशकों के 29.14 लाख करोड़ स्वाहा

Listen to this article

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव परिणाम के कारण घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को कोहराम की स्थिति बन गई। शेयर बाजार आज करीब 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन दिन के कारोबार में मतगणना के रुझानों से बाजार पर लगातार दबाव बढ़ता गया।

बाद में रुझानों से केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बनने की स्पष्ट संभावना नजर आने लगी, तो शेयर बाजार निचले स्तर से कुछ हद तक रिकवरी करने में भी सफल रहा। आज की गिरावट के कारण इंट्रा-डे में सेंसेक्स 6,200 अंक से अधिक टूट गया। इसी तरह निफ्टी भी इंट्रा-डे में करीब 2,000 अंक लुढ़क गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 5.72 प्रतिशत और निफ्टी 5.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में मची भगदड़ के कारण निवेशकों को आज 29 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया। कोरोना काल के बाद शेयर बाजार में पहली बार इतनी जोरदार गिरावट देखी गई।

आज के कारोबार के दौरान बीएसई के इंडस्ट्रियल, यूटिलिटी, एनर्जी, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और पावर इंडेक्स में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह पीएसयू बैंक और मेटल सेक्टर के शेयरों में भी आज चौतरफा बिकवाली होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 8.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 6.79 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 29 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 396.77 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 425.91 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 29.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,934 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 498 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 3,339 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 97 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,317 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 110 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,207 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 2 शेयर बढ़त के साथ और 28 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 42 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 183 अंक लुढ़क कर 76,285.78 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक 2,809.49 अंक टूट कर 73,659.29 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मतगणना में भाजपा की स्थिति में सुधार होता देख कर खरीदारों ने भी लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण ये सूचकांक करीब 2,700 अंक की रिकवरी करके 76,300 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे मतगणना के रुझान साफ होते गए, वैसे-वैसे बाजार में गिरावट बढ़ती चली गई।

लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 6,234.35 अंक यानी 8.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 70,234.43 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस समय तक मतगणना के रुझानों से स्पष्ट होने लगा कि भाजपा अपने दम पर भले ही सरकार न बना सके, लेकिन इस बार भी केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार ही बनने जा रही है। इस संभावना के कारण खरीदारों ने एक बार फिर उत्साहित होकर लिवाली शुरू कर दी। आखिरी दौर की खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से 1,844.62 अंक की रिकवरी करके 4,389.75 अंक की गिरावट के साथ 72,079.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 84.40 अंक की गिरावट के साथ 23,179.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 874.05 अंक टूट कर 22,389.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद मतगणना के रुझानों में भाजपा की स्थिति में सुधार होता देख कर खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे ये सूचकांक 413.15 अंक की रिकवरी करके 22,823 अंक तक पहुंचने में सफल रहा।

इसके बाद मतगणना के रुझान में भाजपा को अकेले दम पर बहुमत नहीं मिलने का असर बन जाने की वजह से एक बार फिर चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक 1,982.45 अंक यानी 8.82 प्रतिशत फिसल कर आज के सबसे निचले स्तर 21,281.45 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार बनने की संभावना बन जाने के कारण एक बार फिर खरीदारों ने जोर लगाया, जिसके कारण ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 600 अंक की रिकवरी करके 1,379.40 अंक की कमजोरी के साथ 21,884.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button