रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना को लेकर सूर्यकांत धस्माना ने साधा सरकार पर निशाना
देहरादून । रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आए दिन किसी ना किसी सड़क दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा और वनाग्नी से निर्दोष लोगों की मौतें हो रही हैं और आपदा प्रबंधन विभाग का पता तब चलता है जब नुकसान हो चुका होता है।
ईसी रोड स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकार वार्ता में धस्माना ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोई दिन ऐसा नहीं बीत रहा जिस दिन प्रदेश के किसी ना किसी भाग में कोई सड़क दुर्घटना ना घट रही हो और रोजाना सड़क दुर्घटना में किसी की मौत ना हो रही हो। रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना में प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि 20 सवारी पास गाड़ी में 26 सवारियां बैठाई गई थी। हरिद्वार से लेकर दुर्घटना स्थल तक किसी भी बैरियर पर ओवरलोडिंग में इस वाहन को नहीं रोका गया, जिससे पता चलता है कि पूरे राज्य के हजारों किलोमीटर यात्रा रूट पर रोजाना चलने वाले हजारों वाहनों की फिटनेस लोड आदि पर परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग का क्या रवैया रहता होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 जुलाई में बमैनिसैन धुमाकोट मार्ग पर हुई भीषण बस दुर्घटना में 48 लोगों की मौत हो गई थी और अनेक लोग घायल हुए थे। इसी प्रकार वर्ष 2022 रिकनीखाल बीरोंखाल मार्ग पर हुई बस दुर्घटना में 42 लोगों की मौत हो गई थी। 15 जून 2022 को यमुनोत्री हाइवे पर हुई बस दुर्घटना में 26 यात्रियों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि आल वेदर रोड के बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के कोई पुख्ता इंतजाम करने में पूरी तरह से विफल है और सरकार का काम केवल मरने वालों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करना और मुआवजे की घोषणा करना रह गया है।