कुशीनगरभ्रष्टाचारशहर खबरें
कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन
Listen to this article
जन एक्सप्रेस /कुशीनगर।
जिले के विशुनपुरा विकास खंड के पटेरा खुर्द गांव मे कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली करने व कुछ लोगो को राशन नही दिये जाने से का आरोप लगाते हुए सोमवार को विरोध प्रर्दशन कर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटेदार की मनमानी व घटतौली से अजीज पटेरा खुर्द गांव के ग्रामीणों ने गांव में ही प्रर्दशन कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। प्रदर्शन में शामिल चौथी, इसराइल, इद्रीश, मराछी,उमेश, किशोर,नरेन्द्र, मनोज, दिनेश, अनिल आदि लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे गांव के कोटेदार की मनमानी चरम पर है,सभी कार्डधारकों से दो किलो से पांच किलो की घटतौली करता है।तौल के लिए किलो ग्राम नही रखा है वह बाल्टी से तौलकर राशन बाटता है,गांव मे अधिकांश लोग ऐसे हैं जिनका कार्ड है लेकिन उन्हें राशन नही देता है,यदि कोई कार्ड धाराक अपना हक का राशन मांगता है तो उसे उचित राशन नही देता है विरोध करने पर अभ्रदता करता है कहता है की अधिकारी मेरा कुछ नही बिगाड़ पाएंगे, तुम लोगो को जहां जाना है वहां जाओ।सरकार से मिलने वाला अन्य समाग्री को भी कोटेदार नही देता है।प्रर्दशनकारियों ने जिला प्रशासन से मनमानी करने वाले कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ गरीबो को उनका हक दिलाने की मांग किया है।